दिल्ली में यहां मिलेगा मात्र 5 हजार में सोने का डिज़ाइनर मंगलसूत्र, साड़ी और लहंगे पर देगा परफेक्ट लुक - Finance With Guruji

दिल्ली में यहां मिलेगा मात्र 5 हजार में सोने का डिज़ाइनर मंगलसूत्र, साड़ी और लहंगे पर देगा परफेक्ट लुक

Last Updated:

Bridal Jewellery :दिल्ली में दिशी सोमानी द्वारा डिज़ाइन की गई सोने की ज्वेलरी मात्र 5000 से 20,000 रुपए में उपलब्ध है. यहां अनकट डायमंड ज्वेलरी की कीमत 50 हजार से 1.5 लाख रुपए तक है. गौरतलब है कि शादी के सीजन म…और पढ़ें

X

ब्रांड

ब्रांड की फाउंडर दिशी

हाइलाइट्स

  • सोने का मंगलसूत्र 5000 से 20000 में उपलब्ध.
  • अनकट डायमंड ज्वेलरी 50000 से 1.5 लाख तक.
  • दिशी सोमानी की वेबसाइट से ज्वेलरी खरीदें.

नई दिल्ली : सोना और चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम आदमी के लिए इन्हें खरीदना मुश्किल हो गया है. 14 अप्रैल से शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है. अगर आपका बजट कम है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आप लगभग 2 लाख रुपए में डायमंड और सोने की ज्वेलरी खरीद सकते हैं, जो दुल्हन के लिए परफेक्ट होगी. यह ज्वेलरी दुल्हन के लहंगे या साड़ी के साथ-साथ किसी भी ड्रेस पर खूबसूरती बढ़ा देगी. इस ज्वेलरी को दिल्ली की युवा ज्वेलरी डिज़ाइनर दिशी सोमानी ने डिज़ाइन किया है. आप उनकी वेबसाइट www.dishisjewels.com पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मात्र 5000 में मिलेगा सोने का मंगलसूत्र
फाउंडर दिशी सोमानी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में शादी के सीजन में हल्की ज्वेलरी की डिमांड बढ़ रही है. दुल्हनें शादी की शॉपिंग के दौरान हल्की ज्वेलरी की ही मांग करती हैं ताकि इसे बाद में भी पहना जा सके. इसलिए उन्होंने अपनी डायमंड और सोने की ज्वेलरी को हल्का बनाया है, जिससे लोग इसे आसानी से खरीद सकें. इसकी कीमतें भी बहुत कम हैं. उनके पास चोकर हार, नेकलेस से लेकर मंगलसूत्र तक सब कुछ उपलब्ध है. मंगलसूत्र सोने पर खूबसूरत डिजाइन के साथ 5000 से 20,000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे. जबकि अनकट डायमंड ज्वेलरी की कीमत 50 हजार से 1.5 लाख रुपए तक है. अनकट डायमंड में नेकलेस, गले का हार, चोकर हार, कानों के झुमके और बाली तक उपलब्ध हैं.

खास लोगों के लिए खास डिजाइन
दिशी सोमानी ने बताया कि अगर किसी के पास कोई खास डिजाइन है और कोई दुल्हन चाहती है कि उस डिजाइन की ज्वेलरी डायमंड और गोल्ड में बनाई जाए तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं. वेबसाइट के जरिए संपर्क कर अपनी डिजाइन भेज सकते हैं, जिसके बाद उन्हें उनकी मनपसंद ज्वेलरी बनकर मिल जाएगी.

homebusiness

दिल्ली में यहां मिलेगा मात्र 5 हजार में सोने का डिज़ाइनर मंगलसूत्र

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed