Last Updated:
Saas Damad Love Story: सास दामाद की लव स्टोरी में एंडिंग मोड आ गया. पति, बच्चों को छोड़कर सास ने दामाद का दामन थाम लिया. उनकी डिमांड के आगे पुलिस ने भी महिला का हाथ राहुल के हाथों में सौंप दिया.

सास-दामाद हमेशा के लिए एक हुए.
हाइलाइट्स
- होने वाली सास दामाद के साथ भाग निकली थी.
- दोनों पुलिस के पास वापस लौट आए थे.
- पुलिस ने महिला को दामाद राहुल के सुपुर्द कर दिया.
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की चर्चित सास-दामाद की लव स्टोरी में क्लाइमैक्स आ गया. बेटी के शादी के कुछ दिन पहले ही महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग निकली थी. उन पर चोरी का आरोप लगाया गया था, साथ ही पति वापस लौट आने की डिमांड कर रहा था. 7 साल के बेटा भी मां को वापस लौटने के लिए कह रहा था, लेकिन महिला नहीं मानी. अपना उर्फ सपना देवी ने थाने में कहा कि रहूंगी तो राहुल के साथ. पुलिस ने काउंसलिंग के बाद महिला को प्रेमी राहुल को सौंप दिया.
अलीगढ़ जिले के थाना मडराक इलाके के गांव मनोहरपुर में सास-दामाद के प्रेम प्रसंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जिसने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि देशभर में सुर्खियां बटोरीं. अब ये मामला पुलिस की मध्यस्थता और काउंसलिंग के बाद शांत हो गया है. पुलिस ने शुक्रवार को महिला को उसके होने वाले दामाद राहुल के सुपुर्द कर दिया है. महिला अब राहुल के साथ पत्नी की तरह रहेगी.
यह भी पढ़ेंः ‘अब तो दिल में’ दुल्हन बनकर दामाद संग लौटी सास, पति के खोले राज, बोली – ‘वो आदमी अभी तक..’
गौरतलब है कि मनोहरपुर गांव की रहने वाली अपना देवी अपनी बेटी की शादी के महज 10 दिन पहले उसके मंगेतर राहुल के साथ फरार हो गई थीं. यह शादी 16 अप्रैल को तय थी, लेकिन 6 अप्रैल को महिला और राहुल अचानक लापता हो गए. दोनों करीब 10 दिन तक फरार रहे और अंततः 16 अप्रैल को थाना दादों में सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग लगातार दो दिन तक कराई गई, जिसमें महिला ने स्पष्ट रूप से अपने परिवार या बच्चों के पास लौटने से इनकार कर दिया. महिला ने राहुल के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को परिजनों की उपस्थिति में महिला को राहुल के साथ भेजने का निर्णय लिया. इस अनोखे रिश्ते ने समाज में रिश्तों की परिभाषा को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और महिला ने अपनी इच्छा से यह निर्णय लिया है, ऐसे में कानून के अनुसार कोई आपत्ति नहीं है.