Last Updated:
Tahawwur Rana NIA Custody: 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में है और नॉन-वेज खाने की मांग कर रहा है. एनआईए ने उसे शाकाहारी भोजन दिया है और नियमों के अनुसार पूछताछ की जा रही है.

तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में है. (File Photo)
Tahawwur Rana NIA Custody: मुंबई के 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा इस वक्त एनआईए की कस्टडी में है. वो लगातार जांच एजेंसी से नॉन-वेज खाने की डिमांड कर रहा है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक राणा चाहता है कि उसे रिमांड के दौरान खाने में बीफ, बिरयानी और बोटी दी जाए. मायानगरी मुंबई को दहलाने वाला यह आतंकी शायद समझ बैठा है कि उसे बुढ़ापे में आरती उतारने के लिए भारत लाया गया है. एनआईए ने एक मिनट में उसकी अक्ल को ठिकाने लगा दिया. उसे साफ-साफ कह दिया गया कि एनआईए के नियम के अनुसार बताई गई चीजे ही खाने में दी जाएंगी.
एनआईए सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर राणा को एनआईए हिरासत में शाकाहारी भोजन दिया जा रहा है. राणा से नियमों के मुताबिक ही पूछताछ की जा रही है. तहव्वुर राणा को पर्याप्त नींद मिल रही है और अगर वो चाहे तो उसे लिखने के लिए कागज-पेन भी दिया जा रहा है. राणा की मेडिकल जांच सामान्य समय पर हो रही है. अमेरिका से प्रत्यर्पण संधि के अनुसार ही तहव्वुर राणा को मेडिकल ट्रीटमेंट भी दिया जा रहा है, उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है. एनआईए नियम के अनुसार उसे अपने वकीलों से मिलने की इजाजत भी दे रही है.
तहव्वुर राणा को एनआईए ने उपलब्ध कराई कुरान
तहव्वुर राणा पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले में षड्यंत्र रचने, हत्याएं कराने, आतंकवादी कृत्य और जालसाजी सहित कई अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. तहव्वुर राणा को दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित एनआईए के मुख्यालय के अंदर एक हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है. सुरक्षाकर्मी 24 घंटे उसकी निगरानी कर रहे हैं. तहव्वुर राणा ने पहले कुरान, पेन और कागज तीन चीजों की मांग की थी. ये तीनों चीजें उसे उपलब्ध करा दी गई हैं. एनआईए की टीम तहव्वुर राणा से हर दिन आठ से दस घंटे तक पूछताछ कर रही हैं. ताकि 2008 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए कायराना हमलों की बड़ी साजिश की जांच की जा सके. इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे.