डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एक टेलीकॉम स्टॉक और इस बैंकिंग शेयर में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स - dealing room check dealers made buying in indus towers and bullish in bandhan bank know the target price - Finance With Guruji

Dealing Room Check: – डिपॉजिट दरों में कटौती से बैंकिंग शेयरों में आज जोरदार रफ्तार दिखाई दी। इंडसइंड बैंक 6% से उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं NBFCs में श्रीराम फाइनेंस और चोला फाइनेंस 4% से ज्यादा चढ़े। बैंकिंग के साथ साथ दूसरे रेट सेंसटिव सेक्टर्स में भी जोरदार खरीदारी दिखाई दी। रियल एस्टेट इंडेक्स करीब 5% उछला। टैरिफ में राहत की उम्मीद से ऑटो और ऑटो एंसिलरी टॉप गियर में नजर आये। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 3 परसेंट मजबूत हुआ। इसके साथ ही कैपिटल गुड्स, IT और मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी दिखाई दी। आज HDFC बैंक करीब 3 परसेंट से ज्यादा ऊपर रहा। सोना BLW और संवर्धन मदरसन 7 परसेंट की तेजी के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। मैक्रोटेक भी 6 परसेंट ऊपर रहा। इधर डीलर्स ने आज इंडस टावर्स (Indus Towers) और बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने टेलीकॉम सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इंडस टावर्स (Indus Towers) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि FIIs की तरफ से आज इस शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 385-390 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है।

Jio Financial Services का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पावर सेक्टर की कंपनी के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स ने कहा कि इसका OI 2.5% नीचे रहा है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 158-160 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed