LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अपनी इंडियन यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO पर काम रोक दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि LG ने एडवाइजर्स से कहा है कि वह इस IPO को आगे के लिए टाल सकती है। बाजार की स्थिति में सुधार होने पर LG, IPO की प्रोसेस फिर से शुरू करने का फैसला कर सकती है। लोगों ने कहा कि विचार-विमर्श जारी है और कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में LG इलेक्ट्रॉनिक्स के एक रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि IPO प्रोसेस अभी भी जारी है, लेकिन कंपनी टाइमिंग को लेकर कमेंट नहीं कर सकती। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया था कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO मई में आ सकता है।
मामले से परिचित लोगों के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में शेयर बाजार में दिखी गिरावट के बाद हो सकता है कि एलजी इंडिया के IPO को पहले के मुकाबले कम वैल्यूएशन मिले। वैल्यूएशन 15 अरब डॉलर तक की पहले की उम्मीद के मुकाबले गिरकर 10.5 अरब और 11.5 अरब डॉलर के बीच रह सकता है।
मार्च में मिली थी SEBI से मंजूरी
इस साल मार्च में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को 15,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिली थी। अक्टूबर 2024 में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के बाद LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारतीय शेयर बाजार में उतरने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी। दिसंबर 2024 में, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने IPO के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास IPO के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे।
मुंबई की एक और रियल एस्टेट कंपनी होगी लिस्ट, The Wadhwa Group का आईपीओ होगा इतना बड़ा
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी प्रोडक्ट्स के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है। इसके प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED TV पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव आदि शामिल हैं।
10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचने की तैयारी
IPO के तहत LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की पेरेंट कंपनी LG 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचने वाली है। यह 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पब्लिक इश्यू के साइज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि IPO का अनुमानित साइज 15,000 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसलिए LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई इनकम हासिल नहीं होगी। जुटाई गई पूरी धनराशि पेरेंट कंपनी के पास जाएगी।