खाटू श्याम मंदिर का न्यू लुक, कुछ साल बाद आएगा ऐसा नजर, सामने आई तस्वीर - Finance With Guruji

खाटू श्याम मंदिर का न्यू लुक, कुछ साल बाद आएगा ऐसा नजर, सामने आई तस्वीर

Last Updated:

Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर को कुछ साल बाद उनके भक्त नए लुक में देखेंगे. श्याम मंदिर को नया लुक देने के लिए काम शुरू हो चुका है.

खाटू श्याम मंदिर का न्यू लुक, कुछ साल बाद आएगा ऐसा नजर, सामने आई तस्वीर

खाटू श्याम मंदिर.

सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के मंदिर को भव्य और आलौकिक बनाने की तैयारियां और भी अधिक तेज हो गई है. आगामी दिनों में बाबा श्याम का मंदिर और भी अधिक सुंदर नजर आएगा. इसको लेकर खाटूश्याम मंदिर से कुछ दूरी पर सैकड़ों कारीगरों की ओर से संगमरमर की नक्काशी की जा रही है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार बाबा श्याम के मंदिर को भूकंपरोधी बनाया जाएगा.

इसके लिए पूरे मंदिर को बनाने के लिए कोटा स्टोन का प्रयोग किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अभी दर्जनों कारीगर शिल्पकार पत्थरों की नक्काशी करने में जुटे हुए हैं. कुछ सालों बाद श्याम मंदिर को नया और अद्भुत लुक में नजर आएगा. आपको बता दें कि अब भक्तों की दर्शनों की राह सुगम होने के बाद मंदिर कमेटी मंदिर को नया लुक देने की ओर आगे बढ़ी है.

खुशी-खुशी बस स्टैंड पर टॉयलेट गई युवती, आराम से निकली बाहर, नजारा देख जोर से लगी चीखने

प्रेम मंदिर निर्माण कर चुके ये शिल्पकार
आपको बता दें कि श्याम मंदिर में काम करने वाले सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के शिल्पकार देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में अपना हुनर दिखा चुके है. कारीगरों का नेतृत्व करने वाले अशोक कुमार ने बताया कि हमारे यहां के कारीगर अयोध्या के राम मंदिर सहित वृंदावन के प्रेम मंदिर, यूपी के ललितपुर के जैन मंदिर, एमपी सागर में जैन मंदिर आदि में नक्काशी का काम कर चुके हैं.

मंदिर की बनावट नागर शैली में होगी
जानकारी के अनुसार खाटूश्याम मंदिर को पूर्णतया भूकंपरोधी बनाया जाएगा. भूकंप रोकने के लिए मंदिर के नीचे कोटा स्टोन लगाया जाएगा. श्याम मंदिर को नया लुक देने के लिए काम शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि बाबा श्याम का मंदिर नए लुक में तैयार होगा, इसको बनाने में अभी कुछ साल और लगेंगे. जानकारी के अनुसार, खाटूश्याम जी मंदिर की बनावट नागर शैली में होगी. इसमें पूर्ण आकार तिकोना हो जाता है. मंदिर के सबसे ऊपर शिखर बनाता है. फिलहाल अभी 14 लाइन मे दर्शन की व्यवस्था चल रही है, इन 14 लाइनों में औसत रोजाना लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं.

homerajasthan

खाटू श्याम मंदिर का न्यू लुक, कुछ साल बाद आएगा ऐसा नजर, सामने आई तस्वीर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed