खरीद ली 30 साल पुरानी कंपनी, अब NSE पर लिस्टेड इस स्टॉक में बड़े हलचल के आसार - stock market news this nse sme company announces 12 lakh usd acquisition arihant academy share price may jump - Finance With Guruji

एडुकेशन कंपनी अरिहंत एकेडमी (Arihant Academy) ने 12 लाख डॉलर (10.33 करोड़ रुपये) में एक अधिग्रहण का ऐलान किया है। अरिहंत एकेडमी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक एनएसई एसएमई पर लिस्टेड कंपनी ने कार्मेल क्लासेज (Carmel Classes) और कार्मेल ट्यूशंस (Carmel Tuitions) की 100 फीसदी हिस्सेदारी को सफलतापूर्वक अधिग्रहित कर ली है। इसके शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 11 अप्रैल को यह 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 280.00 रुपये के भाव (Arihant Academy Share Price) पर बंद हुआ था। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 169.55 करोड़ रुपये है।

खरीदारी से कितनी मजबूत हुई Arihant Academy?

20 से अधिक कोचिंग सेंटर्स के जरिए अरहिंत एकेडमी से 10 हजार से अधिक स्टुडेंट्स जुड़े हुए हैं। अब इसने कार्मेल क्लासेज और कार्मेल ट्यूशंस की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है जिससे वसई और ओवरआल मुंबई में इसकी पहुंच और मजबूत हुई है। इस सौदे के जरिए अरिहंत के पोर्टफोलियो में करीब 30 क्लासरूम में जुड़ेंगे जिसका स्टुडेंट बेस 2 हजार से अधिक है। कार्मेल क्लासेज 30 साल से अधिक समय से कोचिंग सर्विसेज दे रही है। यह स्टेट बोर्ड, आईसीएसई औऱ सीबीएसई के स्टुडेंट्स के साथ-साथ कॉमर्स, ऑर्ट्स और IELTS के खास कोर्सेज के लिए कोचिंग देती है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

अरिहंत एकेडमी के 90 रुपये के शेयर एनएसई एसएमई पर 29 दिसंबर 2022 को लिस्ट हुए थे। इसके 14.72 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 235.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें से खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा तो 228.85 गुना भरा था। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 117 रुपये पर था। इस निचले स्तर 9 महीने में यह करीब 178 फीसदी उछलकर इस महीने की शुरुआत में 1 अप्रैल को 325.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल इस हाई से यह करीब 14 फीसदी डाउनसाइड है।

Tariff War: इलेक्ट्रॉनिक्स पर अमेरिकी राहत अस्थायी, इतने समय तक ही चिप की मौज, ट्रंप ने दिए ये संकेत 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed