Last Updated:
Delhi News: दिल्ली में ग्रासरूट लेवल पर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए पहले की केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक लॉन्च किया था. बीजेपी शुरुआत से ही इस पर घोटाले का आरोप लगा रही थी. अब रेखा गु…और पढ़ें

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लॉन्च करने की तैयारी में है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सरकार बदलने के साथ ही काफी कुछ बदल रहा है. अरविंद केजरीवाल और आतिशी सरकार की अगुआई में स्कीम लॉन्च की गई थी. बीजेपी की ओर से इनमें से कई योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. अब दिल्ली में भी भाजपा की ही सरकार है और रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री हैं. भाजपा के सत्ता में आते ही सबसे पहले अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी मोहल्ला क्लीनिक योजना पर कैंची चलाई गई. रेखा गुप्ता सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक का शटर डाउन करने का फैसला लिया. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने प्राइमरी हेल्थ सेक्टर को रिबूट करने का फैसला किया है. इसके तहत दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का फैसला किया है. हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि मई तक हर असेंबली एरिया में आयुष्मान आरोग्य मंदिर ओपन करने की योजना बनाई है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार मई से राष्ट्रीय राजधानी में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएवाई) शुरू करने की तैयारी कर रही है. मई से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किया जाएगा. हेल्थ डिपार्टमेंट के एक सीनियर अफसर ने बताया कि मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), डिस्पेंसरियों और मोहल्ला क्लीनिकों को अपग्रेड करके एएवाई विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन्हें लागू करने का काम पहले से ही चल रहा है. लगभग 10 से 15 निर्वाचन क्षेत्रों में यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जगह की पहचान की जा रही है. अधिकारी ने कहा, ‘यह एक लॉन्ग टर्म की योजना है, इसलिए हम अस्थायी समाधान से बच रहे हैं. सब कुछ योजनाबद्ध और टिकाऊ तरीके से किया जा रहा है.’ उन्होंने बताया कि पहले चरण में मई से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किया जाएगा.
1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर
केंद्र सरकार ने दिल्ली में कुल 1139 आरोग्य आयुष्मान मंदिर के निर्माण के लिए 2,400 करोड़ रुपये का फंड दिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहले ही इसकी घोषणा कर चुकी हैं. यह पहल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत केंद्र के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद की गई है. इसका उद्देश्य शहर के प्राइमरी हेल्थ सर्विस नेटवर्क को मजबूत करना है. अधिकारी ने आगे बताया कि मोहल्ला क्लीनिकों की मौजूदा सेवाओं के आधार पर नए केंद्र बनाए जाएंगे और उम्मीद है कि वे जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगे.
आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट
दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीजों को आयुर्वेदिक ट्रटमेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को लागू की गई आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 1.75 लाख से अधिक परिवारों को एनरॉल किया गया है. फरवरी में 26 वर्षों से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री और उनके छह मंत्रियों के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद आयोजित अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी थी.