Last Updated:
पाली जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने मनरेगा मजदूरों के काम का समय बदलकर सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक कर दिया है. यह आदेश 15 जुलाई या मानसून आने तक प्रभावी रहेगा.

मनरेगा मजदूरों को राहत
हेमंत लावलानी/पाली- राजस्थान की झुलसाने वाली गर्मी में जहां आम लोग एक मिनट धूप में खड़े नहीं रह सकते, वहीं मनरेगा मजदूरों को तपती दोपहर में भी काम करना पड़ता है. इन्हीं मजदूरों की मुश्किलों को समझते हुए पाली जिले के कलेक्टर एलएन मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है. अब मनरेगा मजदूर सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही काम करेंगे.
15 जुलाई तक रहेगा आदेश लागू
जिला कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और यह 15 जुलाई तक या मानसून आने तक प्रभावी रहेगा. इस फैसले से मजदूरों को तेज गर्मी में राहत मिलेगी और उनकी सेहत पर भी प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा.
बिना विश्राम काल के लगातार 7 घंटे काम का निर्धारण
महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 के तहत पंचायती राज विभाग, जयपुर के निर्देशों के अनुसार, रायपुर और जैतारण पंचायत समितियों सहित पूरे पाली जिले में अब मनरेगा श्रमिकों का कार्यकाल सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक (बिना किसी विश्राम काल के) निर्धारित किया गया है.
समय से पहले टास्क पूरा करने पर भी मिलेगी छूट
जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई श्रमिक समूह अपने निर्धारित कार्य को समय से पहले पूरा कर लेता है, तो वह कार्य स्थल छोड़ सकता है. इसके लिए मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में कार्य का विवरण और समूह प्रमुख के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे.