एक फसल से तीन बार मिलता है उत्पादन! पूरे साल रहती है डिमांड, इस फल की खेती से तिजोरी भर रहा किसान! - Finance With Guruji

Last Updated:

Guava Cultivation: जिले के किसान अब पारंपरिक खेती की जगह नगदी फसलों पर जोर देने लगे हैं. इसी क्रम में वे पिंक ताइवान अमरूद उगाते हैं जिससे उन्हें मोटा मुनाफा होता है. साल में तीन बार इनकी तुड़ाई हो सकती है.

X

अमरूद 

अमरूद 

हाइलाइट्स

  • किसान पिंक ताइवान अमरूद से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.
  • अमरूद की तुड़ाई साल में तीन बार हो सकती है.
  • अमरूद की बाजार में साल भर डिमांड रहती है.

Guava Cultivation: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसान अब नगदी फसल के रूप में बागवानी तैयार कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में किसान अमरूद की बागवानी तैयार कर रहे हैं. अमरूद की डिमांड बाजारों में साल भर रहती है. ये एक ऐसा फल है जो हर किसी को पसंद होता है.  लोग इसे रोज खाना पसंद भी करते हैं इसीलिए इसकी डिमांड में कमी नहीं आती.
बाजारों में इस समय ₹60 से लेकर ₹80 प्रति किलो के हिसाब से अमरूद बिक रहा है.

किसान कर सकते हैं तगड़ी कमाई
किसान अमरूद की खेती से तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं. लखीमपुर जिले के रहने वाले किसान धीरेन्द्र मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘इस समय हमारे 1.5 एकड़ में अमरूद का बगीचा तैयार किया गया है. 6/4 की दूरी पर अमरूद के पेड़ों को लगाया है. 1 एकड़ में करीब 1800 पौधे आसानी से लग जाते हैं. साल में तीन बार ताइवान पिंक वैरायटी के पौधे से फल पाए जा सकते हैं. अमरूद के पेड़ लगाने के करीब 6 महीने बाद फल आना शुरू हो जाता है. अमरूद की खेती कर लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं.’

मौसम बेहद जरूरी
अमरूद की खेती में मौसम का बड़ा योगदान रहता है. अमरूद एक ऐसा फल है, जो अलग-अलग मौसम में उग सकता है. यही वजह है कि किसानों के बीच यह काफी लोकप्रिय है. हालांकि, सर्दियों के मौसम में अमरूद की फसल कुछ अलग तरह की मुश्किलें लेकर आती है, जो फलों की मात्रा और क्वालिटी को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में पैदावार बढ़ाने के लिए सही देखभाल जरूरी होती है. हालांकि छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर बंपर उत्पादन पाया जा सकता है.

हाथों-हाथ बिकता है
ये एक ऐसा फल है जिसे बेचने के लिए किसानों को मशक्कत नहीं करनी पड़ती. बाजार में हमेशा ही इसकी डिमांड रहती है इसलिए किसान अमरूद बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं अगर आपके अमरूद की क्वालिटी अच्छी हुई तो कीमत भी मुंह मांगी मिलती है. पिंक ताइवान अमरूद बहुत डिमांड में रहता है.

homeagriculture

एक फसल से तीन बार मिलता है उत्पादन! पूरे साल रहती डिमांड, मालामाल हो रहा किसान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed