अथिया शेट्टी ही नहीं, इन सितारों के बच्चों के नाम भी हैं यूनिक, मतलब और भी खूबसूरत - Finance With Guruji

अथिया शेट्टी ही नहीं, इन सितारों के बच्चों के नाम भी हैं यूनिक, मतलब और भी खूबसूरत

Last Updated:

Celebs Kids Unique Name: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की लाडली का नामकरण हो चुका है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कपल ने बताया कि उन्होंने बेटी का नाम इवारा रखा है. उन्होंने नाम का अर्थ भी बता…और पढ़ें

अथिया ही नहीं, इन सितारों के बच्चों के नाम भी हैं यूनिक, मतलब और भी सुंदर

फिल्मी सितारों के बच्चों के अनूठे नाम. (फोटो साभार: Instagram@athiyashetty@anushkasharma)

हाइलाइट्स

  • अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम इवारा रखा.
  • विराट-अनुष्का के बेटे का नाम अकाय है.
  • वरुण धवन की बेटी का नाम लारा रखा गया.

नई दिल्ली: अथिया शेट्टी ने बेटी के नाम का खुलासा करके फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. दरअसल, उनकी बेटी का नाम इतना यूनिक है कि लोग उसका अर्थ जानने के लिए बेताब हो उठे. अथिया ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी बेटी, हमारा सब कुछ ‘इवारा’. उन्होंने यह भी बताया कि नाम का अर्थ बेहद प्यारा है. उन्होंने इवारा का मतलब ‘ईश्वर का तोहफा’ बताया.

क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका घाटगे भी पेरेंट्स बने हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है. भले ही यह नाम यूनिक नहीं है, मगर सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा. उनके बेटे के नाम को लेकर चर्चा बनी रही कि जहीर ने अपने बेटे का नाम मुगल शासक वजीर खान का सिर काटने वाले सिख योद्धा फतेह सिंह के नाम पर रखा है. हालांकि, उन्होंने इसे कन्फर्म नहीं किया है.

अनुष्का के बेटे का नाम है बड़ा यूनिक
अब नजर डालते हैं कुछ उन सितारों पर जिन्होंने अपने बच्चों का नाम अलग हटकर रखा. इस सूची में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे ‘अकाय’ भी शामिल हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे का जन्म भी साल 2024 में हुआ. बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा गया. अकाय का अर्थ है जिसकी कोई काया या शरीर न हो. जो देह रहित हो या जिसने शरीर धारण न किया हो. ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘अकाय’ नाम भी सुर्खियों में छाया रहा.

athiya shetty, celebs kids unique name, athiya shetty daughter name, anushka sharma, anushka sharma son name, amala paul, amala paul son name, varun dhawan, varun dhawan daughter name, yami gautam, yami gautam son

(फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

अमाला पॉल के बेटे के नाम ने किया इंप्रेस
साउथ स्टार अमाला पॉल ने अपने बच्चे का नाम इलई रखा, जो कि तमिल भाषा का शब्द है और कार्तिक देव का नाम है. इलई हटकर नाम है. सोशल मीडिया पर इस नाम की भी काफी चर्चा हुई और अमाला के फैंस ने इसे खूबसूरत नाम बताया.

‘लारा’ के हैं कई मतलब
साल 2024 में पेरेंट्स बने वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी बेटी का नाम ‘लारा’ रखा है. ‘लारा’ लैटिन, ग्रीक और रूसी शब्द है. नाम का अर्थ ‘सुंदर’ और ‘उज्ज्वल’ है. हालांकि, अलग-अलग कल्चर में इसके अलग मतलब हैं. मिस्र की कथाओं में ‘लारा’ का मतलब सूर्य की किरण है. वहीं, रोमन में ‘लारा’ को एक अप्सरा और देवताओं का दूत बताया गया है. ग्रीक में इसका अर्थ ‘देवताओं का दूत’ है.

यामी गौतम ने बेटे का नाम रखा ‘वेदाविद’
यामी गौतम-आदित्य धर की बात करें तो वे भी साल 2024 में माता-पिता बने. कपल ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम ‘वेदाविद’ रखा. संस्कृत शब्द वेदाविद का हिंदी में अर्थ वेद को जानने वाला होता है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदाविद क्यों रखा? उन्होंने बताया, ‘हमारे बेटे का जन्म पवित्र अक्षय तृतीया के दिन हुआ है इसलिए हमने उसका यह नाम रखा.’

homeentertainment

अथिया ही नहीं, इन सितारों के बच्चों के नाम भी हैं यूनिक, मतलब और भी सुंदर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed